पीएम मोदी जाएंगे रूस, विक्ट्री डे परेड के बन सकते हैं मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल मई में रूस की यात्रा कर सकते हैं, जहां वे विक्ट्री डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं. रूस इस साल ग्रेट पैट्रियटिक वॉर (1941-45) में जीत की 80वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसे विक्ट्री डे के रूप में हर साल 9 मई को मनाया जाता है.

Advertisement

रूसी समाचार एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे की पुष्टि की है. हालांकि, भारत की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यदि यह यात्रा होती है, तो एक साल के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा रूस दौरा होगा.

मोदी-पुतिन के बीच गहरी होती रणनीतिक साझेदारी

भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं और प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की व्यक्तिगत केमिस्ट्री भी काफी मजबूत मानी जाती है. पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार रूस की यात्रा की थी. सबसे पहले जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी ने मास्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और कई अहम समझौतों पर दस्तखत हुए थे. इसके बाद ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए अक्टूबर महीने में रूसी शहर कज़ान का दौरा किया था.

ट्रंप से मिलने के बाद पुतिन से मिलेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और भारत-अमेरिकी संबंधों के अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई थी. ट्रंप और पुतिन की संभावित मुलाकात को लेकर भी तैयारियां चल रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विक्ट्री डे परेड में शामिल होने की खबर से वैश्विक राजनीति में काफी हलचल देखने को मिल रही है. दिलचस्प बात यह है कि पहले राष्ट्रपति ट्रंप के भी 9 मई के परेड में शामिल होने की चर्चा थी लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने इन अटकलों को ख़ारिज कर दिया.

पुतिन की भारत यात्रा की योजना

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस साल भारत का दौरा कर सकते हैं. वे भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले हैं. यह बैठक आमतौर पर हर साल आयोजित होती है, लेकिन 2021 के बाद से कोविड और वैश्विक परिस्थितियों के कारण इसमें कुछ व्यवधान आया था. अगर पुतिन की यात्रा होती है, तो भारत दुनिया का अकेला देश होगा जहां इस साल अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वर्ष भारत में आयोजित क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने वाले हैं.

भारत-रूस संबंधों की अहमियत

भारत-रूस के साथ अपने संबंधों को विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी (Special and Privileged Strategic Partnership) का दर्जा देता है. रक्षा क्षेत्र में एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लेकर ऊर्जा, अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच गहरा सहयोग है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की यह संभावित यात्रा न केवल विक्ट्री डे समारोह में भागीदारी के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी, बल्कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को भी एक नई दिशा मिलेगी.

Advertisements