सोनभद्र : पुलिस ने साइबर ठगों को दिया करारा झटका, महिला के 7 लाख 17 हजार रुपये कराए वापस

सोनभद्र : सोनभद्र पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक महिला के साथ हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी में ठगी गई 7 लाख 17 हजार रुपये की रकम को वापस दिलाने में सफलता पाई है.

Advertisement

क्या था मामला

प्रियंका सिंह नामक महिला जो कि टोला चेतवा ग्राम जरहा थाना बीजपुर की निवासी हैं, वह किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ठगी की शिकार हो गईं थीं। उनके खाते से धोखाधड़ी करके 7 लाख 17 हजार रुपये की रकम को अज्ञात व्यक्ति ने ट्रांसफर कर लिया था.

 

पुलिस ने कैसे दिलाई मदद

महिला ने तत्काल साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस थाने की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बैंक से संपर्क किया और धोखाधड़ी से ट्रांसफर की गई रकम को होल्ड कराया. पुलिस ने आरोपी को नोटिस भेजा और उससे पूछताछ की. पुलिस के दबाव के चलते आरोपी ने आखिरकार महिला के खाते में 7 लाख 17 हजार रुपये की पूरी रकम वापस कर दी.

 

महिला ने पुलिस की तारीफों के बांधे पुल

अपनी रकम वापस पाकर प्रियंका सिंह बहुत खुश हुईं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक और साइबर क्राइम पुलिस थाने के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी उम्मीद से बढ़कर काम किया है.

 

पुलिस टीम को मिली शाबाशी

साइबर क्राइम पुलिस थाने के प्रभारी राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम को इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शाबाशी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस साइबर क्राइम को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

 

पुलिस ने लोगों से की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें. यह सफलता साइबर ठगों के लिए एक कड़ा संदेश है। पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि वह साइबर अपराधों को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisements