कचनार सिटी मंदिर में विराजे हैं 76 फीट ऊंचे महादेव, गुफा के अंदर होते हैं भगवान शिव के 12 स्वरूपों के दर्शन

आज यानी 26 फरवरी को पूरे देश में धूमधाम से शिव भक्त महाशिवरात्रि का महापर्व मना रहे हैं. आज सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. लोग विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर आज हम आपको बताएंगे जबलपुर के एक ऐसे ही अनोखे मंदिर के बारे में जहां बड़े महादेव की प्रतिमा देखने लोग अनायास ही चले आते हैं.

कचनार सिटी में विराजे 76 फीट ऊंचे महादेव

कचनार सिटी शिव मंदिर मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जिसे भगवान शिव को समर्पित किया गया है. यह मंदिर अपनी भव्यता, ऊंची शिव प्रतिमा और धार्मिक महत्व के कारण दूर-दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. दरअसल, खुले आसमान के नीचे भगवान शिव की खूबसूरत करीब 76 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान है. ध्यान मुद्रा में बैठे शिव की प्रतिमा के सामने ही उनके सेवक नंदी भी बड़े स्वरूप में खड़े हैं.

कचनार सिटी शिव मंदिर की खासियत

1. विशाल शिव प्रतिमाय- मंदिर में 76 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है, जो पूरे क्षेत्र में एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. यह प्रतिमा शिव के दिव्य और शांत स्वरूप को दर्शाती है.

2. गुफा मंदिर- इस मंदिर के नीचे एक गुफा संरचना बनाई गई है, जिसमें बारह ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियाँ स्थापित हैं. इससे श्रद्धालु विभिन्न ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक ही स्थान पर कर सकते हैं.

3. पर्यावरण और संरचना- मंदिर का निर्माण सुंदर हरियाली से घिरे वातावरण में किया गया है, जिससे यह स्थल एक शांत और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है.

Advertisements
Advertisement