जब भी आप किसी जगह जाने का प्लान बनाते हैं और फ्लाइट लेते हैं तो सबसे पहले अपनी सीट को लेकर कुछ लोग अलर्ट रहते हैं. उनकी सीट को लेकर चॉइस होती है, लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जहां कपल को फ्लाइट में पूरे चार घंटे डेडबॉडी के साइड में बैठना पड़ा.
पति मिशेल रिंग और पत्नी जेनिफर कॉलिन मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से दोहा, कतर जा रहे थे. यह 15 घंटे की लंबी फ्लाइट थी. इस विमान में एक महिला की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई. पति-पत्नी ने कहा कि 15 घंटे की उड़ान में एक महिला के मृत अवस्था में गिर जाने के बाद उन्हें कई घंटों तक उसके शव के पास बैठने के लिए मजबूर किया गया.
फ्लाइट बनी बुरा सपना
फ्लाइट में एक महिला पहले टॉयलेट गई और टॉयलेट से आने के बाद वो अचानक से बेहोश हो गई. प्लेन में मौजूद क्रू ने फौरन महिला को उठाया उसको बचाने की हर तरीके से कोशिश की, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. पति रिंग ने कहा, हर मुमकिन कोशिश के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका और इस तरह से उनकी मौत होते हुए देखना काफी दुखद था.
लेकिन जहां एक तरफ रिंग महिला से संवेदना जता रहे थे वहीं वो खुद इस बात से अंजान थे कि इस महिला के शव के साथ उन्हीं को बैठना होगा.
दरअसल, प्लेन में कपल 4 लोगों की सीट पर बैठा था और उनके इर्द-गिर्द की दो सीटें खाली थी. क्रू ने जैसे ही उनके पास की खाली सीट को देखा वैसे ही क्रू ने रिंग से शिफ्ट होने को कहा और वो शिफ्ट हो गए. तभी क्रू ने कपल के साइड में महिला को कंबल में लपेट कर बिठा दिया. पूरे 4 घंटे तक कपल को डेडबॉडी के साइड में बैठ कर सफर करना पड़ा.
कपल ने क्या कहा?
हालात तब और खराब हो गए जब पुलिस और मेडिकल अधिकारियों के विमान में चढ़ने के बाद कपल को लैंडिंग के बाद भी प्लेन से नीचे उतरने के लिए इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा. कपल ने कहा कि वो पूरी घटना से सदमे में हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके प्लेन में अन्य खाली सीटें थीं लेकिन चालक दल ने उन्हें दूसरी सीट पर स्थानांतरित करने की पेशकश नहीं की और उन्हें शव के बगल में ही बैठे रहना पड़ा.
कपल का भयावह अनुभव वायरल होने के बाद, कतर एयरवेज ने इस घटना के लिए माफी मांगी और कहा कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं. एयरवेज ने कहा, इस घटना के कारण हुई किसी भी असुविधा या परेशानी के लिए हम माफी चाहते हैं.