सहारनपुर आपसी विवाद में लाठी-डंडे चले, प्रधान पति समेत 10 घायल

सहारनपुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कोलकी रांगढ़ में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे प्रधान पति समेत करीब 10 लोग घायल हो गए.घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

एक पक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधान पति ने रंजिशन साजिश के तहत हमला करवाया. घायलों में रजत राणा, प्रधान पति मनीषा ठाकुर, साहब सिंह, अजब सिंह, राहुल राणा, सुभाष, अर्पित, आदित्य, सोना, रानी और राजेंद्र शामिल है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisements