झारखंड के हजारीबाग में शिवरात्रि का झंडा और लाउडस्पीकर बांधने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई है. इस दौरान आगजनी और पथराव की बात भी सामने आई है. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. झड़प को शांत कर दिया गया है.
यह घटना हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन के हिंदुस्तान चौक पर हुई है. बताया जा रहा है कि एक समुदाय के लोग यहां शिवरात्रि पर झंडा और चोंगा (लाउडस्पीकर) लगाने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान ही दो समुदायों में झड़प हो गई. दोनों तरफ से काफी पथराव हुआ. इस झड़प के दौरान दो मोटर साइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और कई दूसरी गाड़ियां को आग के हवाले कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने एक दुकान को भी फूंक दिया है. झड़प में कुछ लोगों को चोट भी पहुंची है, जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
झड़प के बाद पुलिस ने की अपील
इस झड़प के बाद IPS श्रुति अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शांति कायम कर ली गई है. लोगों को अच्छी तरह से त्योहार मनाना चाहिए. सभी को मिलकर काम करना चाहिए. बिना मतलब लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.