Left Banner
Right Banner

इटावा में बनने जा रहा 296 करोड़ का सिग्नेचर ब्रिज : यूपी-एमपी को जोड़ेगा, 2 साल में बनना हुआ तय, विधायक ने किया भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-92 पर एक नया सिग्नेचर ब्रिज बनने जा रहा है. इस पुल का भूमि पूजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 296 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह पुल चंबल नदी पर बनेगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर होगी और इसमें 6 लेन होंगी. इसके साथ ही 8 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे का भी निर्माण किया जाएगा. पुल का निर्माण दो वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है.

भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा से इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया और भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान यूपी-एमपी के कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.

 

सरिता भदौरिया ने बताया कि पुराना चंबल पुल क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके कारण प्रशासन को इसे बार-बार बंद करना पड़ता था. इससे दोनों प्रदेशों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन किया, जिसके बाद गडकरी ने नए पुल की स्वीकृति प्रदान की.

नया सिग्नेचर ब्रिज पुराने पुल के पास ही बनेगा, जिससे दोनों राज्यों के बीच आवागमन को सुगम बनाने में मदद मिलेगी. विशेष रूप से मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी, यह पुल दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा और इसे नितिन गडकरी ने प्रदेश की जनता के लिए एक तोहफे के रूप में स्वीकृत किया है.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार, अधिशासी अभियंता मुकेश ठाकुर, एसपी सिटी अविनाश त्रिपाठी, एई गौरव जैन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement