उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने पीट-पीटकर और गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को भी मौके से अरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी है. इस पूछताछ में आरोपी ने वारदात की जो वजह बताई है, वह इस घटना से भी ज्यादा हैरतंगेज है. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसके शराब पर गलत कमेंट कर रही थी.
मामला बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोरनियां गांव में मंगलवार की देर रात का है. आरोपी जितेंद्र ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है. जबकि उसकी पत्नी प्रिया को उसके शराब पीने की आदत पर आपत्ति रहती थी. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी शराब को अपनी सौतन मानती थी. मंगलवार की रात वह बाहर से पीकर आया और बोतल में थोड़ी सी शराब बचाकर भी लाया था. इस बची हुई शराब को वह अपने घर में बैठकर पीने लगा.
शराब को सौतन कहा तो भड़का पति
इतने में उसकी पत्नी की नजर पड़ी तो वह झगड़ा करने लगी. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे खूब अपशब्द कहे, लेकिन वह बर्दाश्त कर गया. आखिर में उसने शराब को फिर से सौतन बताते हुए उसके खिलाफ बोलने लगी तो बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद गुस्से में आरोपी ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की और इसी दौरान उसका सिर दीवार से लड़ा दिया. इससे प्रिया का सिर फूट गया. आरोपी को इससे भी संतोष नहीं हुआ तो उसने आखिर में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.
बुधवार की सुबह मिली खबर
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी के पड़ोसियों से भी पूछताछ की. इसमें पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी के घर में रोज रात को झगड़ा होता था. दरअसल आरोपी रोज रात में बाहर से ही शराब पीकर घर आता था और उसे शराब के नशे में झूमते देख उसकी पत्नी चिल्लाने लगती थी. इस बात के लिए आए दिन इनके बीच मारपीट भी होती रहती थी. पड़ोसियों ने ही घटना की जानकारी बुधवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी को अरेस्ट किया है.