मैहर: महाशिवरात्रि पर मैहर के गोलामठ मंदिर में उमड़ी भीड़ः एक पत्थर से बना 11वीं सदी का प्राचीन शिवालय, भक्तों ने किया जलाभिषेक

Madhya Pradesh: महाशिवरात्रि पर मैहर के गोलामठ मंदिर में एक पत्थर से बनी 11वीं सदी के प्राचीन शिवालय, भक्तों ने जलाभिषेक किया, सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखें. मां शारदा मंदिर मार्ग पर स्थित इस प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

Advertisement

मंदिर एक ही रात में बनाया गया

इस अवसर पर शहर में कई स्थानों पर भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, गोलामठ मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें एक बहुत ही विशाल चट्टान को तराश कर बनाया गया है, मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की अनेक विद्याएं उकेरी गई हैं. इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में कल्चुरी राजवंश के शासकों द्वारा करवाया गया था. आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि, मंदिर निर्माण के आसपास के क्षेत्र में कोई भी अवैध पत्थर नहीं पाया गया. जनश्रुति के अनुसार यह मंदिर एक ही रात में बनाया गया था.

Advertisements