डिंडोरी: कलेक्टर नेहा मारव्या और पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने समनापुर के सीनियर बालिका छात्रावास और जूनियर आदिवासी अंग्रेजी माध्यम कन्या आश्रम का निरीक्षण किया, उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल,शिक्षा,भोजन गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन, अध्ययन कक्ष, अधीक्षिका कक्ष,शौचालय सुविधा, साफ सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कलेक्टर नेहा मारव्या के लगातार दौरे से शिक्षा विभाग में हड़कंप व्याप्त हैं, जिले के कई सरकारी हॉस्टलों में अधीक्षक अधीक्षिका ने नियमित छात्रावास नहीं रुकने की जानकारी भी मिलती थी लेकिन विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही न होने से इसके हौसले बुलंद थे। यही वजह है कि, धरातल में जाकर कलेक्टर नेहा व्यवस्था सुधार लाने प्रयासरत हैं.
सीनियर बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्राओं को दी जा रही व्यवस्थायें ठीक पायी गयी, हॉस्टल में छात्राओं के लिए जनरल नॉलेज चार्ट, करियर काउंसलिंग वाल ट्री आदि की वाल पेंटिंग बनायी गयी है, हॉस्टल में किचन गार्डन के माध्यम से सब्जी उत्पादन किया जा रहा है, कलेक्टर ने बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया.
कलेक्टर नेहा मारव्या ने जूनियर आदिवासी अंग्रेजी माध्यम कन्या आश्रम के निरीक्षण में पाया कि, हॉस्टल अधीक्षिका धानी मोंगरे नियमित रूप से हॉस्टल में नहीं रहती है, जिस सम्बन्ध में कलेक्टर ने अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, उन्होंने हॉस्टल में मनोरंजन कक्ष को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.