मध्य प्रदेश में दबंग भू-माफिया कितने बेखौफ़ हैं, इसकी बानगी सोमवार को हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीड के कोर्ट रूम में दिखी, जहां बीच सुनवाई के दौरान दंबग भू-माफिया एक आदिवासी को जबरन कोर्ट रूम से बाहर ले जाने लगे. कोर्ट रूम में दबंग भू-माफिया की हरकतों का देख जज भी चौंक गए.
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीड के कोर्ट रूम में दबंग भू-माफियाओं की हरकतों को देख जज भी हैरत में पड़ गए. हस्तक्षेप करते हुए जज ने कहा, ज़ब अभी मेरे सामने ये हाल हैं तो आगे क्या होगा? कोर्ट ने इस मामले में अशोकनगर कलेक्टर और एसपी को कड़े निर्देश भी जारी दिए हैं.
जज की निगाह भू-माफिया पर पड़ी तो दंग रह गए
रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट सोमवार को आदिवासी को बंधुआ बनाने का आरोपी भू स्वामी की सुनवाई कर रहा था और बीच सुनवाई में भू-माफिया जज के सामने से पीड़ित को जबरन बाहर ले जाने लगा. जज की निगाह भू-माफिया पर पड़ी तो दंग रह गए. उन्होंने बिना देर किए दबंगों को तुरंत कोर्ट से बाहर निकालने का आदेश देते हुए सख्त निर्देश दिए.
आज भी आदिवासी को बंधुआ बनाते हैं भू-माफिया
मामला संभाग के अशोकनगर का था, जहां दबंग और राजनीतिक रसूख वाले लोग आज भी आदिवासी लोगों को बंधुआ बनाकर रख रहे हैं. मामला अशोकनगर की ईसागढ़ तहसील के ग्राम अकलौन, बृजपुरा और कुलवर्ग में लगभग 4.87 हेक्टेयर जमीन से जुड़ा हुआ हैं, इस जमीन की भूस्वामी छोटेलाल की पत्नी मुन्नी बाई हैं.