बहराइच: कटान और बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, स्टड और स्पर निर्माण की मांग

बहराइच : यूपी के बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के कटान और बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने प्रदर्शन कर कटान रोकने के लिए स्टड और स्पर का निर्माण करवाने की मांग की. सभी का कहना है कि प्रस्ताव के बाद भी किसी कारणवश स्पर और स्टड का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. जिसके चलते प्रतिवर्ष लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.

महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकुरी के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. सभी ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव घाघरा नदी के कटान से प्रभावित है. प्रतिवर्ष बाढ़ में खेती योग्य जमीन समाने के साथ मकानों को भी आगोश में ले लेती है. ऐसे में पिपरा, कायमपुर की तर्ज पर किसान गंज चौराहे के पास स्टड और स्पर का निर्माण करवाया जाए. जिससे बाढ़ और कटान पर अंकुश लग सके.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रस्ताव बनने और मंजूरी मिलने के बाद भी अभी तक न निर्माण शुरू हुआ है और न ही टेंडर. जिसके चलते गांव के लोगों को बाढ़ के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जमीन नदी में कटकर समाहित हो रही है तो खेती भी प्रभावित है. इस दौरान अखिलेश अवस्थी, मनोज अवस्थी, महेंद्र, नन्दलाल पांडेय, अजय कुमार, राम आधार, सौरभ, राम नरेश, विक्रम त्रिवेदी, श्रीराम भास्कर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement