फतेहपुर : खागा तहसील क्षेत्र में जगह-जगह अवैध रूप से सज रहे कुकुरमुत्ता जैसे अवैध अस्पताल के झोलाछाप डॉक्टरों ने महिला की जान ले ली.
किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने बीते एक दिन पहले गांव के ही एक युवक पर जबरन दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे. घटना की जांच पड़ताल के बाद थाना स्थानीय पर आरोपित युवक पर विभिन्न धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत हुआ था.
जानकारी अनुसार महिला को गोपनीय परिस्थितियों में परिजन खागा नगर के एक अवैध चल रहे प्राइवेट हॉस्पिटल में झांसे में आकर पीड़िता को इलाज उपचार हेतु भर्ती कराया. जहां पीड़िता महिला की हालात बेहद गंभीर हो गई. डॉक्टरों के सहयोग से आनन फानन में तुरंत हालात बेहद गंभीर मरणासन्न स्थिति हो जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों ले जाया गया. जहां पहुंचते ही पीड़िता की मौत हो चुकी थी.
पीड़िता की मौत से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि महिला उपरोक्त गोपनीय परिस्थितियों में गर्भवती थी. आशका जताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि प्रसव गर्भपात का मामला प्रकाश में आ रहा है. हालांकि घटना के प्रमुख तथ्य खबर लिखे जाने तक नहीं मिल सके. परिजनों ने भी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इस मातम में जानकारी देने से साफ मना कर दिया.