महर्षि पाराशर ऋषि स्थल पर भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, किया जलाभिषेक

गोण्डा: महाशिवरात्रि पर्व पर जिलेभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इसी क्रम में तरबगंज तहसील क्षेत्र के परास पट्टी मझवार स्थित पौराणिक महर्षि पाराशर ऋषि स्थल पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही शिव भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया और विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की आराधना की.

श्रद्धालुओं ने जल, पंचामृत, बिल्वपत्र, भांग, धतूरा, आकड़ा, शमीपत्र आदि चढ़ाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया। विद्वान पंडितों ने बताया कि गन्ने के रस से अभिषेक करने पर लक्ष्मी प्राप्ति, दूध से मनोकामनाओं की पूर्ति, घी से आरोग्यता एवं वंश वृद्धि, इत्रयुक्त जल से बीमारियों का नाश, सरसों के तेल से शत्रु नाश, दही से भवन व वाहन की प्राप्ति तथा शहद युक्त जल से सभी पापों का नाश होता है.

हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर परास पट्टी मझवार स्थित महर्षि पाराशर ऋषि स्थल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया. हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

महर्षि पाराशर से जुड़ा इतिहास
स्थानीय निवासी एवं अध्यापक सुशील सिंह ने बताया कि महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास, महर्षि पाराशर के पुत्र थे. उन्हीं के नाम पर इस गांव का नाम ‘परास’ पड़ा है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. इस अवसर पर सुशील सिंह, चन्दन सिंह, गजेन्द्र सिंह, दीपू तिवारी, शनि सिंह, राज सिंह, सौरभ तिवारी सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे.

 

Advertisements
Advertisement