बिहार के खगड़िया जिले में आज सनसनी खेज वारदात हुई है, जहां जिले के मोरकाही थाना इलाके के अमौसी गांव में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और प्रेमिका को एक साथ गोली मार दी. गोली लगने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई. जबकि प्रेमिका घायल हो गई. जख्मी मुनि देवी को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, एक महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध करने को लेकर हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति विक्रम राम को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमिका और पत्नी को मारी गोली
मोरकाही थाना के दारोगा रणजीत कुमार ने कहा कि जब्त पिस्टल से ही आरोपी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी, फिर अपनी पत्नी के सीने में एक गोली मार दी. जिससे उसकी पत्नी नीतू कुमारी की मौके पर मौत हो गई. घायल महिला मुनि देवी का विक्रम राम से अवैध संबंध था. इसी को लेकर विवाद हुआ था जिसमें विक्रम ने घटना को अंजाम दिया.
पत्नी के साथ करता था मारपीट
वहीं मृतिका के मामा ने कहा कि दामाद का गांव की एक महिला के साथ पिछले चार साल से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी आरोपी के परिवार वालों को भी थी. अवैध संबंध का विरोध करने को लेकर नीतू के साथ मारपीट भी करता था. सूचना मिली कि दामाद ने गोली मारकर मेरी भांजी की हत्या कर दी है. उसने अपनी प्रेमिका को भी गोली मारी है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी और प्रेमिका को गोली मारी है. गोली लगने से आरोपी की पत्नी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका गंभीर रुप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. आरोपी पति को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.