चंदौली : डीडीयू जंक्शन पर बुधवार रात रेलवे की सतर्कता और मुस्तैदी से एक फर्जी टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) पकड़ा गया। यह व्यक्ति पटना से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही ट्रेन संख्या 82355, सुविधा एक्सप्रेस में यात्रियों के टिकट चेक करने का नाटक कर रहा था.
असली टीटीई सुनील कुमार की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उसकी साजिश बेनकाब हो गई और उसे डीडीयू जंक्शन पर पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
बुधवार शाम ट्रेन जब रघुनाथपुर स्टेशन के पास थी, तब टीटीई सुनील कुमार कोच S4 में यात्रियों के टिकट जांच रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि टीटीई की वर्दी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति कोच S5 की ओर बढ़ रहा है. व्यक्ति के हाव-भाव और गतिविधियां सामान्य नहीं लगीं, जिससे सुनील कुमार को उस पर संदेह हुआ. पूछताछ करने पर व्यक्ति ने गोलमोल जवाब दिए, जिससे उसकी असलियत पर से पर्दा उठने लगा.
सुनील कुमार ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और सेंट्रल टिकट चेकिंग स्टाफ के वरिष्ठ अधिकारी संजीव प्रसाद को इस घटना की जानकारी दी. ट्रेन जैसे ही रात को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद रेलवे के अधिकारी संजीव प्रसाद और एनके मिश्रा ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. बाद में उसे जीआरपी (रेलवे सुरक्षा बल) को सौंप दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्रियों से टिकट जांच के बहाने अवैध रूप से पैसे वसूलने की कोशिश कर सकता था. हालांकि, असली टीटीई की सतर्कता के चलते उसकी साजिश सफल नहीं हो पाई. जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
यह घटना यात्रियों के लिए एक सबक है कि वे टिकट जांच के दौरान सतर्क रहें और रेलवे नियमों का पालन करें. डीडीयू जंक्शन पर की गई यह त्वरित कार्रवाई साबित करती है कि जागरूकता और समय पर सही कदम किसी भी संभावित धोखाधड़ी को रोका जा सकता है.