इटावा: केके डिग्री कॉलेज उप डाकघर में एक चौंकाने वाला वित्तीय घोटाला सामने आया है, जिसमें उप डाकपाल मंजू गौतम पर 23 लाख 79 हजार 858 रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, डाक अधीक्षक ने कोतवाली सदर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
डाक अधीक्षक चंद्र शेखर सिंह बरुआ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मंजू गौतम ने अपनी तैनाती के दौरान 10 अगस्त 2021 से 30 मई 2024 के बीच इस वित्तीय अनियमितता को अंजाम दिया.आरोपी ने पीएलआई स्कीम में 7 लाख 11 हजार 961 रुपये और डाकघर में जमा कराए गए 16 लाख 67 हजार 857 रुपये का गबन किया। यह घोटाला न केवल वित्तीय अनियमितता का मामला है, बल्कि इसने डाकघर के प्रति लोगों के विश्वास को भी ठेस पहुंचाई है.
मंजू गौतम, जो फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पत्ता बाग की निवासी हैं, को विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निलंबन विभागीय जांच में धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद किया गया है, जो इस मामले में विभाग की गंभीरता को दर्शाता है. पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि गबन की पूरी सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा मिल सके.