फरवरी की 27 तारीख इतिहास में गोधरा कांड की वजह से याद रखी जाएगी. यही वो दिन है जब 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर भीड़ ने साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी थी. इस दर्दनाक घटना में 59 लोगों की जान गई थी. यह ट्रेन अयोध्या से लौट रही थी और मरने वालों में हिंदू तीर्थ यात्री थे.
Advertisement
ऐसा कहा जाता है कि ट्रेन में आग लगाने से पहले उस पर पथराव भी किया गया था. इसके बाद एक डिब्बे में आग लगा दी गई थी. इसके बाद गुजरात में भीषण सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इसके अलावा आज के दिन ही चिली में 2010 में भूकंप आया था, जिससे भारी तबाही मची थी.
27 फरवरी को घटी ऐतिहासिक घटनाएं
- 1854: ईस्ट इंडिया कंपनी ने झांसी पर कब्जा कर लिया.
- 1879: रूसी वैज्ञानिक कॉन्सटैंटिन फालबर्ग ने पहली बार कृत्रिम मिठास (सैकरीन) की खोज की थी.
- 1931: स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस से बचने के लिए खुद को गोली मार ली थी.
- 1991: अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने फारस खाड़ी युद्ध में जीत की घोषणा की.
- 1999: नाइजीरिया में 15 वर्षों बाद पहली बार लोकतांत्रिक चुनाव हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया.
- 2010 : चिली में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे तटीय इलाकों में भारी तबाही हुई.
- 2010: भारत ने आठवीं राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता में 35 स्वर्ण, 25 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया.
- 2019 : बालाकोट हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाया था और इंडियन फाइटर पायलट अभिनंदन वर्धमान को पकड़ लिया था.
इस दिन जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति
- 1912: भारतीय कवि नाटककार कुसुमाग्रज.
- 1932: ब्रिटिश अमेरिकी अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर
- 1952: भारतीय फिल्म निर्माता और डायरेक्टर प्रकाश झा
- 1986 : भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह
Advertisements