‘कैसे विधानसभा में घुसने नहीं देंगे, किससे ऑर्डर आया है?’ असेंबली कैंपस में आतिशी की पुलिसवालों से तीखी बहस 

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी की आज विधानसभा परिसर में तैनात पुलिकर्मियों के साथ तीखी-बहस हो गई. आतिशी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस की तरफ से जवाब आया कि उन्हें स्पीकर ने आदेश दिया है कि AAP विधायकों को न घुसने दिया जाए.

Advertisement

पुलिस की बात सुनकर आतिशी ने उस आदेश की कॉपी मांगी, जिसमें विधायकों को न घुसने देने के लिए कहा गया है. आतिशी ने पुलिसकर्मियों से कहा,’आप मुझे कागज दिखाइए. आप बोल रहे हैं, लेकिन ऑर्डर कहां है? दिल्ली विधानसभा में में कैसे नहीं घुसने देंगे?’

आतिशी ने ट्वीट कर भी अपना विरोध दर्ज किया है. उन्होंने कहा,’BJP वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया. आज ‘आप’ विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है.’

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में आम आदमी पार्टी के 21 विधायक हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. AAP के 22 में से 21 विधायकों को LG के भाषणों के दौरान नारेबाजी करने पर निलंबित कर दिया गया था. एक मात्र अमानतुल्लाह खान इस कार्यवाही से बच गए थे, क्योंकि उस वक्त वह सदन में मौजूद नहीं थे.

निलंबन की इस कार्यवाही पर अब आम आदमी पार्टी के 4 बार के विधायक संजीव झा का बयान आया है. उन्होंने कहा,’AAP विधायकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश से मना कर दिया है. मुझे विधानसभा परिसर तो दूर, पार्किंग में भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्पीकर के कार्यालय से निर्देश मिले हैं. हमारे पास 10 साल से स्पीकर का पद है. लेकिन हमने कभी भी इस तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए.

Advertisements