चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में 25 फरवरी को हुई सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत के बाद धरना-प्रदर्शन करने पर पुलिस ने दो ग्राम प्रधानों और सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान गुमटी तोड़ने, सामान चोरी करने और हाइड्रा (क्रेन) के शीशे तोड़ने के आरोपों में यह कार्रवाई की है.
मंगलवार को हृदयपुर गांव में एक साइकिल सवार किसान हाइड्रा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, सपा नेता चंद्रशेखर यादव, हृदयपुर के ग्राम प्रधान मनोज यादव और छित्तमपुर के प्रधान धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए सड़क पर धरना दिया.
लगभग सात घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इसे देखते हुए मुगलसराय और बबूरी थाने की पुलिस, महिला थाने की टीम और अन्य सुरक्षा बल मौके पर तैनात किए गए, डीएफसीसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन) के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। अधिकारियों ने मृतक के परिवार को 9 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया.
मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान गुमटी तोड़ने, हाइड्रा का शीशा तोड़ने और सामान चोरी करने जैसी घटना सामने आई थी. इस पर हृदयपुर और छित्तमपुर के ग्राम प्रधानों, सपा नेता चंद्रशेखर यादव और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी.
गांव में तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते माहौल को शांत कर लिया गया है, इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद और समझौते की आवश्यकता को उजागर किया है.