मऊगंज: जिले के अटरिया शिवप्रसाद गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. 12 वर्षीय पीयूष साहू बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अपने दोस्त के साथ गांव के तालाब में नहाने गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश डूब गया. घटना के बाद से ही परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन गुरुवार दोपहर 1 बजे तक भी उसका शव नहीं मिल पाया.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. गुरुवार को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. टीम के गोताखोर गहरे पानी में उतरकर पीयूष को खोजने का प्रयास कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब के गहरीकरण के नाम पर जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई थी, जिससे तालाब के अंदर खाई बन गई. यही गड्ढा इस हादसे की वजह बना. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को इस खाई की जानकारी नहीं थी, जिससे पीयूष का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया.
इस दुखद घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन और ग्रामीण बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पीयूष का पता लगाया जाए. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है और प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.