अमेठी के बाजारशुकुल इलाके के मवैया रहमतगढ़ में पंचायत भवन के पास बाग में युवक का शव पेड़ पर मफलर के फंदे लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजन हत्या करने की आंशका जता रहे है.हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
शेखवापुर गांव निवासी राम मूरत यादव (25) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. आत्महत्या या हत्या बिन्दु पर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.परिजन भी हत्या कर शव पेड़ से लटाने का अंदेशा जाता रहे है.राम मूरत की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.गांव से चार किलोमीटर दूर शव के पेड़ से लटकते मिलने की कहानी से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उठने की उम्मीद जताई जा रही है.
एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मामले की हर बिन्दु पर जांच हो रही है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.