Left Banner
Right Banner

सीधी :सरसों के तेल से बनी पूड़ी खाते ही बिगड़ी तबीयत, 9 लोग अस्पताल में भर्ती

सीधी : जिले के मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम डाड़ी और हड़बड़ो में मंगलवार को दो परिवारों के 9 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. बीमार हुए सभी लोगों ने सरसों के तेल से बनी पूड़ी और सब्जी खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.

 

बीमारों में यादव और सोनी परिवार के सदस्य शामिल हैं. यादव परिवार के राजरखन यादव, रवेंद्र यादव, सुमन यादव, इंद्ररानुआ यादव और शकुंतला यादव ने खाने के कुछ ही देर बाद पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की. इसी तरह सोनी परिवार के मोनू सोनी, शायमकाली सोनी, विद्या सोनी और निधि सोनी की हालत भी बिगड़ गई.

 

परिजनों ने तुरंत सभी को जिला अस्पताल, सीधी पहुंचाया, जहां सिविल सर्जन डॉ. दीपा रानी इसरानी ने मामले की पुष्टि करते हुए इसे फूड प्वाइजनिंग बताया. डॉ. इसरानी ने कहा कि सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है.

 

जानकारी के मुताबिक, दोनों परिवारों ने सरसों का तेल गुप्ता किराना स्टोर से खरीदा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब यह जांच कर रही है कि तेल मिलावटी था या नहीं। सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं. फिलहाल, ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.

Advertisements
Advertisement