अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री और निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की सराहना की और इसके आयोजन को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया.
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ में भगदड़ की न्यायिक जांच हो रही है, ऐसे में मृत्यु के आंकड़ों पर राजनीतिक टिप्पणी करना उचित नहीं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पास अगर कोई आंकड़ा है तो वह खुद दे सकते हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी का हर गांव में नेटवर्क है और उनके कार्यकर्ता इसका सही रिकॉर्ड दे सकते हैं.
महाकुंभ की भव्यता पर जोर
संजय निषाद ने महाकुंभ को हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र बताते हुए कहा कि यह आयोजन निषाद समाज के लिए भी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती हमारी धरोहर हैं, और प्रयागराज निषाद राज की धरती है.
उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में निषाद राज की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसका उद्घाटन हो चुका है. साथ ही, निषाद राज के नाम पर एक अतिथि भवन भी बनाया जा रहा है. उन्होंने निषाद समुदाय के बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए और निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए.
मोदी सरकार की नीतियों की सराहना
संजय निषाद ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने निषाद समाज के उत्थान की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय को व्यापार में आगे बढ़ाने के लिए गारंटी देकर योजनाएं चलाई जा रही हैं और इससे समुदाय की दशा सुधारने में मदद मिलेगी.
अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण पर खुशी
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर संजय निषाद ने अयोध्यावासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है, जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पूरी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि निषाद समुदाय का गौरव बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
संजय निषाद ने अपने दौरे के दौरान निषाद समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.