विश्व की सबसे छोटी महिला पहुंची मैहर : परिवार के साथ मां शारदा के दर्शन किए, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़ 

मैहर : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज विश्व की सबसे छोटी महिला, ज्योति आमगे ने परिवार सहित गुरुवार को मैहर में जगत जननी मां शारदा के दरबार में दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ज्योति के पहुंचने की खबर फैलते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कतारें लग गईं.

Advertisement

 

62.8 सेंटीमीटर लंबी ज्योति आमगे नागपुर की रहने वाली हैं। वह एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं. 2012 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी महिला का खिताब मिलने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हो गईं.

 

ज्योति आमगे अपने माता-पिता किशन और रंजना आमगे, बहन अर्चना के साथ मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार माता के दर्शन करने आई हैं और यहां आकर मन को विशेष शांति मिलती है.

महाकुंभ के चलते मैहर में लाखों श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ज्योति आमगे के मंदिर आने की खबर सुनते ही श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ गया और कई लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े.

Advertisements