अयोध्या: महाकुंभ 2025 की पूर्णाहुति के बाद श्रद्धालुओं का रेला अब अयोध्या की ओर उमड़ पड़ा है, देशभर से आए श्रद्धालु अब श्रीरामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे शहर की सीमाओं पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
प्रशासन ने अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गों पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं, जहां वाहनों को रोका जा रहा है, जिससे शहर में यातायात नियंत्रण किया जा सके, इसके बावजूद अयोध्या आने वाले मार्गों पर लंबा जाम लग गया है.
तीर्थयात्रा का त्रिकोण: काशी, प्रयागराज और अयोध्या
इस बार श्रद्धालुओं की यात्रा त्रिकोणीय रही, पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए, फिर प्रयागराज में संगम पर स्नान किया और अब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कर रहे हैं.
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने धार्मिक स्थलों पर बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की सराहना की। बिहार से आए एक श्रद्धालु ने कहा, “उत्तर प्रदेश में जैसी व्यवस्थाएं हैं, वैसी ही बिहार में भी होनी चाहिए.”
प्रशासन का अनुमान है कि, अगले दो-तीन दिनों तक अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी रहेगी, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क है और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.