मंदिर में मधुमक्खियों का हमला, 10 घायल, 1 गंभीर:धमतरी में डॉक्टर के शरीर में 1500 डंक के निशान

छत्तीसगढ़ के धमतरी में मधुमक्खी के हमले से 10 लोग घायल हो गए. महाशिवरात्रि के दिन तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर में पूजा के दौरान मधुमक्खियों के झूंड ने लोगों पर हमला कर दिया.

Advertisement

मामला भखारा क्षेत्र का है. घायलों में 1 डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है, जो ICU भर्ती है. मधुमक्खियों ने उनके शरीर में करीब 1500 डंक मारे है. वे हमले के दौरान जान बचाने के लिए 2 किलोमीटर दूर तक भी भागे थे.

बाकी अन्य लोगों को मिली छुट्टी

अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मंदिर परिसर में मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने की कार्रवाई की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराए.

पूजा के दौरान मधुमक्खियों का झूंड पहुंचा

दरअसल, महाशिवरात्रि के दिन जिले के भखारा के डुमराही तालाब किनारे स्थित मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पूजा चल ही रही थी तभी मधुमक्खियों का झूंड वहां पहुंच गया. तभी लोग इधर-उधर भागने लगे.

1 की हालत गंभीर

मधुमक्खियों ने महिलाएं-बच्चे समेत 10 लोगों पर अटैक किया. हमले में सबसे ज्यादा एक डॉक्टर अभिजीत जैन जख्मी हुए। जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. उनके शरीर में मधुमक्खी के सैकड़ों डंक के निशान बन गए.

Advertisements