बरेली: करोड़ों की जमीन पर युवक के साथ हुई ठगी, पुलिस जांच में जुटी

बरेली: शहर में एक जमीन घोटाला का मामला सामने आया है, जहां खरीदार से लाखों रुपए के लेने के बाद भी ना तो बैनामा किया गया और ना ही उसकी रकम लौटाई गई है, जब पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो उसे खुलेआम धमकी दी गई जो करना है कर लो हम सब निपट लेंगे.

Advertisement

पीड़ित अभिनव पाराशरी निवासी दुर्गा नगर बरेली ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह एम के एग्रोनॉमी एलएलपी में कार्यरत है, उन्होंने टाह ताजपुर थाना भीतरी चैनपुर स्थित घाटा संख्या 169 जमीन का सौदा ममता देवी,शिशुपाल और कपिल देवी नामक व्यक्तियों से किया था. 10 जुलाई 2024 को सौदा तय हुआ और 12 जुलाई 2024 को सभी विक्रेताओं के बैंक खातों में दो-दो लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए थे,  लेकिन जब जमीन का बैनामा कराने की बात आई तो आरोपी टालमटोल करने लगे पीड़ित ने बताया कई महीने तक चक्कर काटने के बाद अब उसे जानकारी मिलेगी 11 जनवरी 2025 को इस जमीन की रोही लॉज इंटरनेशनल स्कूल के मालिक को बेच दिया गया है, यानी एक ही जमीन को दोबारा बेच दिया गया है और मोटी रकम ऐंठी गई है. जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने साफ कह दिया कि पैसे वापस नहीं मिलेंगे और अगर ज्यादा पीछे पड़े तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.

पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements