Paytm में आएगा AI का नया दौर, इस विदेशी कंपनी के साथ हुई साझेदारी…

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार जोरो-शोरो से हो रहा है. इसी कड़ी में Paytm ने भी अपने ऐप को AI से लैस करने की तैयारी में है. दरअसल, Paytm ने Perplexity नामक एक AI-आधारित सर्च प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है. इससे ऐप में AI-ड्रिवन सर्च की सुविधा मिलेगी. ऐसे में यूजर्स को रीयल-टाइम जानकारी हासिल करने, रोजमर्रा के सवाल पूछने और Paytm के इकोसिस्टम में लेने में मदद मिलेगी. Paytm का कहना है कि Perplexity के साथ यह नई साझेदारी डिजिटल समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए है.

Advertisement

कंपनी के CEO ने क्या कहा?

अब ऐप में AI-आधारित सहायता सीधे मौजूद होगी. यूजर्स अपनी लोकल भाषा में जानकारी पा सकेंगे. इससे एक्सेसिबिलिटी और डिजिटल साक्षरता भी बढ़ेगी. Paytm के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा कि AI लोगों के लिए जानकारी तक पहुंचने और निर्णय लेने के तरीके को बदल रहा है. Perplexity के साथ AI की शक्ति को लाखों भारतीय कस्टमर तक पहुंचा रहे हैं.

पेमेंट की दुनिया में क्रांति

AI-आधारित सर्च फीचर यूजर्स को वित्तीय योजना, बाजार के रुझान और रोजमर्रा के फैसलों में मदद करेगा. इससे डिजिटल सर्विसेज के साथ यूजर्स की बातचीत को सरल बनाने और वित्तीय जागरूकता बढ़ाने की उम्मीद है. Perplexity के CEO और को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास ने इस डील को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि Paytm के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं. यह भारत के मोबाइल पेमेंट क्रांति में नया आयाम है.

फायदेमंद होगा साबित

हमारी AI-आधारित सर्च टेक्नोलॉजी लाखों लोगों को रीयल-टाइम और भरोसेमंद जवाब देने में मदद करेगी. यह साझेदारी Paytm की सर्विस को बढ़ावा देने अहम हिस्सा निभाएगा. QR कोड-आधारित पेमेंट्स और साउंड बॉक्स डिवाइस लाकर कंपनी ने पेमेंट कि दुनिया में क्रांति ला दिया है. ऐसे में AI फीचर्स को जोड़ना कंपनी के लिए खूब फायदेमंद साबित होगा. Perplexity के साथ AI की शक्ति को लाखों भारतीय कस्टमर तक पहुंचा रहे हैं.

Advertisements