सीधी: मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया, यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित करते हुए गोपदबनास तहसीलदार जान्हवी शुक्ला को विथिका भवन में सौंपा गया.
महासंघ ने अपनी मुख्य मांगों में वेतन विसंगति को दूर करने और बढ़ी हुई सैलरी का एरियर दिए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा, कर्मचारियों का कहना था कि, वे लंबे समय से आर्थिक असमानता और वेतन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है, इसी को लेकर महासंघ ने एकजुट होकर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की.
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी एकजुटता और संकल्प को दर्शाते हुए मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. सभी कर्मचारियों ने मिलकर इस बात पर जोर दिया कि, सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करे ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके.
तहसीलदार जान्हवी शुक्ला ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि इस आवेदन पत्र को प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा और उनकी मांगों को सरकार तक पहुँचाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द निकाला जाएगा.