Uttar Pradesh: बरेली देवरनिया थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आए जहां पुलिस ने एक 17 साल के नाबालिग लड़के को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, यह घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है कि, आखिर कैसे नाबालिग के हाथ में गैर कानूनी हथियार पहुंच रहे हैं, बुधवार देर रात पुलिस टीम संदिग्घ व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी जब पुलिस भोपतपुर अड्डे के पास पहुंची तो वहां एक मुखबिर ने सूचना दी कि, रेहपुरा गनीमत रोड के पास एक बच्चा अवैध तमंचा और कारतूस लेकर खड़ा है.
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बैंकट हॉल के सामने सरकारी गाड़ी खड़ी कर पैदल दविश दी जैसे ही पुलिस संदिग्ध के पास पहुंची वह सकपका गया और तेजी से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे मौके से पकड़ लिया जब पुलिस ने उससे शक्ति से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसके पास 315 बोर का तमंचा है और और एक जिंदा कारतूस है पुलिस ने तमंचा और कारतूस नाबालिग से जप्त कर लिया जबकि उसके पास से बरामद पैसे आरोपी को वापस कर दिए.
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि, आखिर इतनी कम उम्र में लड़के तक अवैध हथियार कैसे पहुंचा क्या कोई बड़ा गिरोह बच्चों को अपराध में धकेल रहा है या फिर अवैध हथियारों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है, आज जब किशोर को पढ़ाई और अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए तब अगर वह अवैध हथियार से जुड़े मामले पकड़े जा रहे हैं तो यह पूरे समाज के लिए खतरे घंटी है, आरोपी नाबालिग है इसलिए पुलिस जुबेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है पुलिस की यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या नाबालिग किसी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ तो नही है.