Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी संसद में उठेगा चैम्पियंस ट्रॉफी में हार का मुद्दा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ देंगे बयान

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बड़ी फजीहत हुई है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की ही मेजबानी में खेला जा रहा है. मगर यह मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं बड़ सकी है. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान टीम बगैर कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में अब बड़ी खबर सामने आ रही है.

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अब अपनी टीम की हार का मुद्दा संसद में उठाएंगे. वो इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर संसद में रखेंगे. पीएम शरीफ के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक निजी चैनल पर यह जानकारी दी है.

संसद और कैबिनेट में उठाएंगे हार का मुद्दा

पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) के नेता राणा सनाउल्लाह ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम की अपमानजनक हार हुई और वो टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई. इस पर शरीफ सरकार संज्ञान लेगी.

राणा ने बताया कि पाकिस्तान टीम का जो बेहद खराब प्रदर्शन रहा है, उस पर प्रधानमंत्री व्यक्तिगत तौर पर बात करेंगे. वो पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को संसद और कैबिनेट में उठाएंगे. राणा ने कहा कि भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक स्वतंत्र संस्था है.

यह बोर्ड अपने फैसले खुद ही लेता है. मगर वो प्रधानमंत्री से अपील करेंगे कि टीम का हार का मुद्दा संसद और कैबिनेट में उठाएं. इस दौरान चेयरमैन (PCB) की नियुक्ति का मुद्दा भी उठाया जाएगा.

Advertisements