कोरबा में टंगिया मारकर विधवा महिला की बेरहमी से हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: 26 और 27 फरवरी की दरमियानी रात को विधवा महिला पर जानलेवा हमला उसके घर में किया गया. हमले में महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई. जख्मी महिला को आनन फानन में परिवार वाले अस्पताल ले गए. अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने टंगिया से महिला के सिर के पिछले हिस्से में वार किया था. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंधों को माना जा रहा है.विधवा महिला की हत्या: जिस महिला की हत्या हुई है उस महिला की उम्र 45 साल थी. महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. दो साल पहले ही महिला के पति की मौत हुई थी. मृतक महिला के दोनों बच्चे किशोर हैं. जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त दोनों बच्चे अपने घर पर थे. महिला के कमरे से जब तेज आवाजें आने लगी तब दोनों मौके पर पहुंचे. दोनों बच्चों ने देखा कि उनकी मां गंभीर हालत में खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है. आनन फानन में दोनों बच्चे मां को लेकर अस्पताल गए.

महिला के सिर के पिछले हिस्से में टंगिया से वार किया गया है. संदेही को हमने पकड़ लिया है. पकड़े गए शख्स से पूछताछ जारी है. संदेही महिला का पूर्व से परिचित है. फिलहाल सभी बातें जांच के दौर में हैं – नीतिश ठाकुर, एडिशनल एसपीअवैध संबंधों के शक में हत्या का शक:अवैध संंबंधों के शक में हत्या का शक जताया जा रहा है. वारदात वाली रात दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद में ही आरोपी ने महिला के ऊपर टंगिया से वार कर दिया. पुलिस ने फिलहाल हत्या के पीछे अवैध संबंधों की पुष्टि नहीं की है.

Advertisements