मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल यह पूरा मामला थाना प्रभारी के घूस लेते हुए गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है, जिन्हें एंटी करप्शन की टीम घसीटते हुए ले जा रही है और थाना प्रभारी जो कभी फरियादियों की फरियाद पर जरा भी विचलित नहीं हुए थे आज वह खुद एंटी करप्शन टीम के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आए हैं.
एक पीड़ित व्यक्ति से तीस हजार की घूस की जानकारी होने पर एंटी करप्शन टीम ने छाल बिछाया हुआ था. जिसमें गुरुवार को मिर्ज़ापुर जिले के चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह फंस गए जिन्हें एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए अपने साथ ले गई. चील्ह थाने से एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी चील्ह को शिवशंकर सिंह को अपराह्न तीन बजे चील्ह थाने के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए थाना प्रभारी निरीक्षक को टीम लेकर अपने ऑफिस चली गई.
टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि एक मामले में थानेदार द्वारा एक पीढ़ित से रिश्वत की मांग की गई थी. थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि अभी दो दिन पूर्व ही जिगना थाना से एक उप निरीक्षक को घूस लेने के आरोप में एंटी करप्शन की टीम जहां गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं जिगना थाना के ही एक दरोगा को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.