जशपुर पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जाहिद हुसैन (29) ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर वर्ष 2023 से शारीरिक शोषण किया.
आरोपी पीड़िता को अंबिकापुर ले गया. वहां उसे किराए के मकान में रखा. इसके अलावा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए भी ले लिए. जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया और पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया.
घटना के बाद आरोपी फरार
सिटी कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. आरोपी घटना के बाद से फरार था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे ग्राम सन्ना से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील है. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366, 376(2) और 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.