बहराइच : एक युवक की उसी के शर्ट से जंगल में फांसी से लटकता मिला शव, मृतक की 18 फरवरी की हुई थी शादी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वी पुरवा गांव निवासी अशोक कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र छोटेलाल 22 फरवरी को दोपहर में घर से निकला था, लेकिन जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया, फिर भी घर के लोग उसकी तलाश कर रहे थे.
बुधवार 26 फरवरी की शाम को कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला, जिस पर परिजनों में हड़कंप मच गया, और परिजन रोने बिलखने लगे, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पेड़ से नीचे उतरवाया.
मृतक के शव के दोनों आंख और कान क्षतिग्रस्त थे।पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष मोतीपुर राकेश कुमार पांडे ने बताया कि युवक का शव उसी के शर्ट से बने फंदे से लटकता मिला है युवक ने फंदा लगाकर जान दी है ऐसा प्रतीत होता है की आंख और कान किसी पक्षियों द्वारा नोचा गया है.
अशोक कुमार की शादी उसी के गांव पृथ्वीपुरवा से 18 फरवरी को हुई थी, बड़े भाई लालता प्रसाद ने बताया कि घर पर पत्नी मौजूद है कैसे और किन कारणो से ऐसी घटना हुई है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है.