बिहार समस्तीपुर : जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहारा स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए क्रिकेट मैच जो पुलिस 11 और पब्लिक 11 के बीच खेला गया. जिसमें पुलिस 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में कुल 175 रन बनाए, जवाब में पब्लिक 11 की टीम ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाते हुए मैच को 3 विकेट से जीत लिया.
पुलिस 11 के कप्तान SI दीपक कुमार ने खराब क्षेत्ररक्षण मैच हारने का कारण बताया. वहीं पब्लिक 11 की ओर से सार्वाधिक 79 रनों की पारी प्रखण्ड उप प्रमुख रिंकू सिंह ने खेली. उनके इस बेजोड़ पारी के बदौलत पब्लिक 11 की टीम ने यह मैच जीतने में कामयाब रही.
बताते चलें कि पुलिस सप्ताह दिवस 22 से 27 फरवरी के बीच मनाया गया जिसके तहत यह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई. वहीं विजेता पब्लिक 11 टीम को थान अध्यक्ष राज किशोर राम ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं उप विजेता पुलिस 11 टीम को प्रमुख बिरजू साहू ने रनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किए.
मौके पर प्रखण्ड प्रमुख बिरजू साहू,थाना अध्यक्ष राज किशोर राम, मोहन सिंह, मुन्ना यादव,दीपक कुमार , उपेंद्र कुमार,एडिशन कुमार ,परशुराम सिंह ,अनिल यादव, शिक्षक नेता कृष्ण कुमार सिंह, अनिल कुमार के अलावे सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे.