उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए दिखाई व सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी विधायक मंच से महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहते हैं कि “तुम्हें सनातन अच्छा नहीं लगता, हिंदुत्व और कुंभ अच्छा नहीं लगता… तो इस्लाम स्वीकार कर लो अखिलेश जी… कौन रोकता है तुम्हें.”
विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने आगे कहा कि जितना मेरे पिता जी दुर्गा प्रसाद मिश्र का हिंदुस्तान है उससे कही ज्यादा मुलायम सिंह यादव जी का है. जितना मेरा देवरिया है, उससे कहीं ज्यादा आपका उत्तर प्रदेश है. इसलिए मैं यह नहीं कहता कि अखिलेश जी पाकिस्तान चले जाओ लेकिन अगर आपको इस्लाम स्वीकार करना है तो कर लो… रोकता कौन है आपको. सबको अपने-अपने धर्म में आस्था रखने की आजादी है.
देवरिया के बरहज से बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा 'शाका' का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला.. बोले:
"सनातन से इतना परहेज है तो इस्लाम कबूल कर लो अखिलेश जी.. " – @deepakshakabjp #Deoria #AkhileshYadav #BJP pic.twitter.com/BoZgnaAkjT
— Devesh Pandey (@iamdevv23) February 27, 2025
बकौल दीपक मिश्रा- “मैं नहीं कहता कि अखिलेश जी पाकिस्तान चले जाएं, लेकिन यदि उन्हें सनातन अच्छा नहीं लगता, महाकुंभ अच्छा नहीं लगता, हिंदुत्व अच्छा नहीं लगता तो फिर आप इस्लाम ही स्वीकार कर लो.”
आपको बता दें कि बरहज से बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बीते बुधवार को अपने विधानसभा के परसिया तिवारी गांव में अमृत सरोवर एवं अमृत सरोवर मार्ग के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. यहां उन्होंने महाकुंभ पर सपा मुखिया द्वारा बार-बार अव्यवस्था को लेकर उठाए जाने पर तीखी टिप्पणी की. फिलहाल, उनके बयान से जिले की सियासत गरमा गई है.