Left Banner
Right Banner

मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा विमान लापता, तलाश जारी

लिलोंग्वे: दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी के लिए बड़ी खबर है. यहां के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा विमान लापता हो गया है. इसका पता तब चला कि विमान रडार की पहुंच में नहीं रहा और इसे जहां उतरना था वहां भी लैंड नहीं किया. सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. राष्ट्रपति कार्यालय और कैबिनेट की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई.

मलावी के राष्ट्रपति कार्यालय और कैबिनेट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और नौ अन्य लोग लापता हो गए हैं. विमान सोमवार को निर्धारित समय पर उतरने में विफल रहा. सीएनएन के हवाले से यह रिपोर्ट दी है. इसमें आगे कहा गया कि चिलिमा और अन्य यात्री मलावी रक्षा बल के विमान में थे.

ये स्थानीय समयानुसार सुबह 9:17 बजे (ईटी के अनुसार सुबह 3.17 बजे) लिलोंग्वे से उड़ान भरी थी. अधिकारियों के अनुसार विमान को मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था. मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाई लिलोंग्वे से लगभग 380 किमी (240 मील) उत्तर में स्थित है. राष्ट्रपति के बयान में कहा गया, ‘विमान वहां नहीं पहुंच पाया और अब यह रडार की पहुंच में नहीं है.

विमान के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारियों द्वारा विमान से संपर्क करने के सभी प्रयास अब तक विफल रहे हैं.’ इस प्रकार मलावी रक्षा बल के कमांडर जनरल वैलेंटिनो फिरी ने डॉ. लाजरस मैकार्थी चकवेरा को घटना की जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने बहामास के लिए पूर्व निर्धारित अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है. सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय एजेंसियों को विमान का पता लगाने के लिए तत्काल खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. विमान का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है.

Advertisements
Advertisement