YouTube पर जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कंपनी अब ऐड्स दिखाने की पॉलिसी को बदलने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा. 12 मई से आपको यूट्यूब पर नया बदलाव देखने को मिल जाएगा. व्यूअर्स के साथ क्रिएटर्स की भी आ जाएंगे मजे. जल्दी आपके वीडियो में डायलॉग या सीन के बीच में ऐड्स नहीं आएंगे. नैचुरल ब्रेकप्वाइंट में ऐड्स को प्लेट कर दिया जाएगा. इसकी पूरी जानकारी नीचे पढ़ें.
नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर ऐड्स
यूट्यूब के मुताबिक, जल्द ही यूजर्स को ऐड्स की परेशानी कम लगेगी. मई से नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर ही ऐड्स नजर आएंगे. इसे आप ऐसे समझें- जैसे अभी तक आप कोई भी वीडियो देखते थे तो बीच में कभी भी और कहीं भी ऐड्स आने लगती हैं. लेकिन कंपनी इसे बदल रही है. यूट्यूब अब किसी सीन या डायलॉग के बीच ऐड्स नहीं दिखाएगा. इन ऐड्स को किसी सीन के ट्रांजिशन या पॉज पर प्लेस कर दिया जाएगा.
क्यों लिया ये फैसला?
यूट्यूब यूजर्स की सुविधा के लिए ये बदलाव कर रहा है. वीडियो के दौरान आने वाली ऐड्स से यूजर्स का मजा खराब होता था. जिसकी वजह से यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस खराब हो रहा था. कंपनी की पोस्ट के मुताबिक, इस बदलाव से वीडियो पर व्यूज ज्यादा आएंगे. जिसकी वजह से क्रिएटर्स की कमाई बढ़ जाएगी.
नया फीचर किन वीडियो पर आएगा?
यूट्यूब का बदला हुआ फीचर मई से पुराने वीडियोज पर शुरू किया जाएगा. कंपनी पुराने वीडियो पर भी मिड-रोल ऐड्स को एडजस्ट करने वाली है. ऐसे में जो क्रिएटर्स ऐड्स की प्लेसमेंट पर अपना कंट्रोल चाहते हैं वो यूट्यूब स्टूडियो में जाकर कर सेटिंग कर सकते हैं. उन्हें 12 मई से पहले इसे ऑप्ट-आउट करना होगा.
यूट्यूब का क्रिएटर्स के लिए प्लान
यूट्यूब इस बदलाव से क्रिएटर्स की मदद करने वाला है. कंपनी मिड-रोल एड के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरीकें मिक्स करने की प्लानिंग कर रहा है. क्रिएटर्स नए तरीके का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें मैनुअल प्लेसमेंट पर डिपेंड नहीं रहना होगा. इसके अलावा वो मैनुअल प्लेसमेंट वाले क्रिएटर्स की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा कमाई कर सकेंगे. यही नहीं यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए एक टूल भी लाएगा. इस टूल से क्रिएटर्स को पता चल सकेगा कि ऐड्स प्लेसमेंट से व्यूइंग एक्सपीरियंस कैसा चल रहा है. इसके जरिए क्रिएटर्स टूल प्लेसमेंट के लिए सजेशन भी हासिल कर सकेंगे.