ब्रिटिश PM ने यूक्रेन के लिए मांगी सुरक्षा गारंटी, ट्रंप ने किया इनकार – ‘समझौते से काम नहीं चलेगा’…

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की आज राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने अमेरिका पहुंच रहे हैं, जहां वह मिनिरल डील पर साइन करेंगे. इससे पहले ब्रिटिश पीएम के साथ मुलाकात में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के साथ मिनिरल डील वह सुरक्षा गारंटी है जिसकी यूक्रेन को रूस के खिलाफ जरूरत है, जबकि उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की अमेरिकी मिलिट्री सपोर्ट की मांग को नजरअंदाज कर दिया.

ब्रिटिश पीएम ने ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद बीते दिन पहली बार मुलाकात की, जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में बैठक की. कीर स्टारमर ने ट्रंप की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि यूक्रेन में शांति सिर्फ ट्रंप की वजह से संभव हो सकी है. ब्रिटेन और अमेरिका के बीच ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से तनाव की स्थिति पैदा हुई है, जिसमें यूक्रेन का मुद्दा तो शामिल है, खासतौर से टैरिफ का खतरा ज्यादा है. बैठक से पहले स्टारमर का कहना था कि यूक्रेन में शांति अमेरिका की मजबूत सुरक्षा गारंटी के बिना संभव नहीं, लेकिन ट्रंप ने इसे लगभग नकार दिया.

डील को ट्रंप ने इकोनामिक पार्टर्शिप करार दिया

राष्ट्रपति ट्रंप ने इकोनामिक पार्टर्शिप की बात करते हुए कहा, “हम वहां होंगे, हम वहां काम करेंगे.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा कर सकते हैं, तो ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के सोवियत संघ के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “ट्रस्ट एंड वेरिफाई.”

पुतिन पर ट्रंप को भरोसा!

पुतिन, जिन्होंने यूक्रेन पर 2014 और 2022 में आक्रमण प्लान किया था, ट्रंप को नहीं लगता कि वह डील के बाद ऐसा कुछ फिर से करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह या तो जल्दी होगा, या बिल्कुल नहीं होगा.” दूसरी तरफ, स्टारमर ने कहा कि किसी भी समझौते से काम नहीं चलेगा, यूरोपीय राष्ट्रों के उन चिंताओं पर जोर दिया कि रूस के साथ जल्दबाजी में किया गया शांति समझौता यूरोप में और अस्थिरता ला सकता है.

आक्रमणकारी को पुरस्कार देने वाला डील न हो!

ब्रिटिश पीएम ने ट्रंप के साथ मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें इसे सही बनाना होगा. यह ऐसा शांति नहीं हो सकता जो आक्रमणकारी को पुरस्कार देता हो.” स्टारमर ट्रंप से मिलने वाले दूसरे यूरोपीय नेता हैं, इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने आए थे, जिसमें यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध के बारे में स्पष्ट मतभेद देखने को मिले.

 

 

Advertisements
Advertisement