जसवंत नगर: अनियंत्रित ई-रिक्शा विद्युत पोल से टकराई, ड्राइवर की मौत

Uttar Pradesh: जसवन्त नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनुवा जाने वाली सड़क पर एक बेकाबू ई रिक्शा की, टक्कर से बिजली खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे ई रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक ई-रिक्शा चलाकर ट्रासपोर्टेशन से परिवार का पालन पोषण करता था.

Advertisement

निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि, ई रिक्शा से पानी सप्लाई करने के लिए धनुवा जाने वाली सड़क पर जा रहा रिक्शा खेड़ा बुजुर्ग मोड पर अनियंत्रित हो गया और बिजली खंभे में घुस गया.ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर से खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया, ई-रिक्शा में ड्राइवर फंस गया जिसे पुलिस ने घायल ड्राइवर को एम्बुलेंस के ईएमटी अनोज की मदद से सीएचसी पर भर्ती कराया गया. जहाँ पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में 40वर्षीय ई-रिक्शा ड्राइवर देव कुमार पुत्र केशव सिंह मोहल्ला रेलमण्डी के रहने वाले की मौत हो गई.

मृतक आरओ पानी गाँव गाँव जाकर सप्लाई करता था और उससे होने वाली आय से अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक देव कुमार की मौत के बाद उसकी पत्नी नीरज यादव व 13वर्षीय पुत्री नीतिका यादव और 7वर्षीय बेटा विराट यादव का रो रो कर बुरा हाल है, उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह और कांस्टेबल बेलाल अहमद ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजा है.

 

Advertisements