चंदौली : बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, चार की मौके पर मौत, चार घायल

चंदौली : नौगढ़ क्षेत्र के जयमोहिनी पोख्ता के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होकर पालपुर सैदूपुर चकिया से रेनुकूट जा रहे थे. हादसे में इस्तेखार अहमद, हकीमु निशा, अख्तर अंसारी और साहिना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अफसाना, सवारा, बिलाई और अलीजा गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की जांच जारी है.

Advertisements