मैहर : एम्बुलेंस ड्राइवर की अमानवीय हरकत, प्रसव के बाद परिजनों से करवाई सफाई, वीडियो वायरल

मैहर: जिले के अमरपाटन में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने मानवीयता को शर्मसार कर दिया. अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती होने आई प्रसूता के परिजनों से एम्बुलेंस की सफाई करवाई गई.

Advertisement

 

यह घटना पगरा गांव की है, जहां गुरुवार दोपहर गर्भवती ममता कोल को 108 एम्बुलेंस (CG 04 NZ 1305) से अस्पताल लाया जा रहा था. रास्ते में ही ममता की डिलीवरी हो गई, और अस्पताल पहुंचने पर मां और नवजात को भर्ती कर लिया गया. इसके बाद एम्बुलेंस ड्राइवर ने प्रसूता के परिजनों से एम्बुलेंस की सफाई करवाई. परिजन नल से पानी भरकर एम्बुलेंस धोने लगे, और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया.

 

सीएमएचओ डॉक्टर एल. के. तिवारी ने कहा कि एम्बुलेंस की सफाई का जिम्मा ड्राइवर और स्टाफ का होता है. उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर ड्राइवर के खिलाफ विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisements