सहारनपुर: 1.81 करोड़ रुपये कीमत की नौ क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिले में नानौता थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से हरियाणा ले जाई जा रही नौ कुंतल से अधिक डोडा-पोस्त बरामद किया. इस मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत करीब 1.81 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि, झारखंड से हरियाणा के असंध में तस्करी के लिए बड़ी खेप जा रही है. इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध वाहन को रोका. तलाशी लेने पर भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस का कहना है कि, नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा उन्होंने कहा कि, किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को बक्सा नहीं जाएगा इस दौरान उन्होंने कहा है कि करवाई लगातार जारी रहेगा.

 

 

 

Advertisements