अमेठी : जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामगंज पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 फरवरी 2025 को थाना रामगंज के उपनिरीक्षक जंग बहादुर यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ बैरघाट नदी पुल के पास मौजूद है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नित्यानंद उर्फ पिंटू दूबे (पुत्र श्री केशवप्रसाद दूबे, निवासी जयराम दूबे का पुरवा, नरहरपुर, थाना रामगंज, अमेठी) को गिरफ्तार कर लिया.तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना रामगंज पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है.