सीधी में तेज रफ़्तार का कहर : बस ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचला, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

 

Advertisement

सीधी जिले से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार बस ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया जिसकी वजह से व्यक्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों के द्वारा सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम किया है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के मझौली सिविल न्यायालय के सामने का बताया जा रहा है. जहां पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक संतोष गुप्ता पिता रामगोपाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष जो वार्ड क्रमांक 2 नगर परिषद मझौली के रहने वाले हैं वह सुबह टहलने के लिए निकले थे तभी पीछे से एक बस आई और उन्हें कुचल दिया. जिसकी वजह से वहां पर मौजूद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में उन्हें भर्ती कराया गया. लेकिन वहां पर तैनात ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से परिजनों में काफी आक्रोश है परिजनों के द्वारा चक्का जाम किया गया वहां पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाइस दे रही है.

इस पूरे मामले पर मझौली थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि बस चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हुई है.

Advertisements