Uttar Pradesh: अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा कर्मियों की रोक-टोक से नाराज एक साधु ने पीएसी जवान पर त्रिशूल से हमला कर दिया, जिससे जवान घायल हो गया, घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी साधु को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन पर प्रयागराज कुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक अधेड़ साधु यात्रियों को परेशान कर रहा था. जब पीएसी जवान दीपक कुमार (28) ने उसे शांत रहने के लिए कहा, तो साधु आक्रोशित हो गया और विवाद करने लगा.
जब जवान ने उसे काबू में करने की कोशिश की, तो साधु ने त्रिशूल से उनके पेट पर हमला कर दिया, जिससे दीपक घायल हो गए, साथी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी साधु को पकड़ लिया, जो एक ट्रेन में चढ़कर भागने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
जवान को मिला प्राथमिक उपचार
घायल जवान दीपक कुमार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.
साधु पर कार्रवाई
जीआरपी अयोध्या कैंट के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि, आरोपी साधु सुनील चौधरी, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी है, को शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया है.
यह घटना रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, वहीं सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.