दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के शक में पत्नी की पिटाई, पति के खिलाफ FIR दर्ज

रायगढ़। चरित्र शंका में पति ने पत्नी की लात घूसों से पिटाई कर दी। वह दूसरे के साथ संबंध होने के बात कहकर अक्सर मारपीट करता था। ऐसे में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पुरैना की रहने वाली रुकमणी राठौर (45) की शादी सामाजिक रिति रिवाज के साथ कुंज बिहारी राठौर के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद दोनों ग्राम हालाहुली में रह रहे थे। दीपावली के बाद से कुंज बिहारी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा और इस बात को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़ा करता था। कई बार बच्चों के सामने भी मारपीट करने लगता।

इससे रुकमणि काफी परेशान हो गई, लेकिन बिना किसी को कुछ बताए साथ रह रही थी। इसके बाद रविवार की दोपहर को फिर से कुंजबिहारी अपनी पत्नी को गांव में दूसरे मर्दों के साथ तुम्हारा चक्कर चल रहा है कहकर लात घूंसो से पीट दिया। इससे उसके चेहरे, हाथ, कान के पास चोट पहुंची। जिसके बाद खरसिया पुलिस ने मामले में शिकायत की जांच की और गांव के लोगों और ग्राम कोटवार से पूछताछ करने पर पता चला कि कुंजबिहारी राठौर पत्नी पर चरित्र शंका करते हुए लगातार मारपीट कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Advertisements
Advertisement