Stock Market Crash: सेंसेक्स 1400 अंक गिरा, निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूबी, जानिए गिरावट की वजह..

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 22100 के करीब आ चुका है, जबकि सेंसेक्‍स में 1400 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट नजर आई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 430 अंक टूटकर 22119 पर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्‍स 1400 अंक गिरकर 73218 पर है. Nifty Bank 600 अंक के करीब गिर चुका है.

Advertisement

रिलायंस, Axis Bank और HDFC बैंक को छोड़कर BSE के टॉप 30 के सभी शेयर गिरावट पर हैं. सबसे बड़ी गिरावट Indusind बैंक में 5.50 फीसदी की देखी गई है. NSE के 2,834 शेयरों में से 2540 शेयर गिर रहे हैं, जबकि 238 शेयर उछाल पर है. 272 शेयर लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 740 शेयर 52 वीक के लो पर हैं. एनएसई के टॉप 50 में से 46 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.

आज क्‍यों टूटा शेयर बाजार?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 मार्च से मैक्सिको और कनाडा टैरिफ की शुरुआत की घोषणा की है. वहीं चीन पर टैरिफ को और बढ़ाने का भी ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद एनवीडिया में रातोंरात 8.5 प्रतिशत की गिरावट ने नैस्डैक को गिरा दिया. जिसका असर आज एशियाई बाजार पर भी दिखाई दिया और अब भारतीय बाजार भी बड़ी गिरावट में कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक जैसे शेयर हैवी गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी बिकवाली तेज है.

11 लाख करोड़ स्‍वाहा!
BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो कल यह 393 लाख करोड़ रुपये पर था, जो आज 11 लाख करोड़ घटकर 382 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. यानी कि निवेशकों के वैल्‍यूवेशन में 11 लाख करोड़ की कमी आई है.

बिखर गए ये शेयर
सबसे ज्‍यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें तो पतंजलि फूड्स के शेयर 10 फीसदी गिरकर 1633 रुपये पर आ गया है. BSE के शेयर में 9.45 फीसदी गिरकर 4674 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि इरेडा (Ireda Share) 9 फीसदी गिरकर 151 रुपये पर आ चुका है. रेडिगटन 10 फीसदी गिरकर 226 रुपये पर है. पीरामल फार्मा 7 फीसदी टूटा है. इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर 6 फीसदी गिरे हैं.

 

Advertisements